हिमधारा
हिमाचल प्रदेश के ब्लोगर्स का संकलक है! अपना और अपने मित्रों का ब्लॉग पंजीकृत कराये ताकि आपकी रचनाये स्वत: ही हिमधारा पर आ सके यह एक अव्यवसायिक प्रयास है! आपकी नज़र में ऎसा कॊई ब्लोग या साईट है जो यहां नहीं है तो उसका पता पंजीकृत करवां दे! आपका यह प्रयास हिमाचल के ब्लोगर्स को प्रोत्साहित करेगा। अपने ब्लॉग को शामिल करने के लिए हिमाचली ब्लॉर्गस का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाए और विवरण भेजे दे आपका ब्लॉग देखने के बाद इसे शामिल कर लिया जाऐगा। शामिल करने के बाद
ब्लॉग चर्चा : आज का ब्लॉग में इसकी जानकारी पाठकों को भी दी जाऐगी।